काबू में आ सकता है कोरोना 

कोरोना से लड़ने के लिए भारत अब पड़ोसी देशों को भी वैक्सीन भेजकर मदद कर रहा है। इसे भारत की वैक्सीन डिप्लोमेसी माना जा रहा है। रविवार को अफगानिस्तान में भारत से भेजी गई वैक्सीन की पहली खेप पहुंची है। भारत की तरफ से अफगानिस्तान को एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन की 500,000 डोज भेजे गए  कोरोना के दैनिक आंकड़ों में कमी राहत दे रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटों में भारत में 9,110 नए कोविड-19 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा 14,016 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं और 78 मौतें हुईं है।