तबाही और नुक्सान का    कारण   ऋषि गंगा प्रोजेक्ट

 उत्तराखंड में रविवार को मची तबाही और  नुक़सान के पीछे उत्तराखंड के चमोली में चल रहे हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट्स को एक बड़ी वजह बताया जा रहा है.जानकारों को कहना है कि इनकी वजह से जंगल काटे जा रहे हैं, नदी-नाले के बहाव को रोका जा रहा है. प्रकृति से जब इस तरह से छेड़-छाड़ होती है, तो वो अपने तरीक़े से बदला लेती है.केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने  अपने ट्वीट के ज़रिए इसी बात को दोहराया. उन्होंने लिखा, "इस संबंध में मैंने, जब मै मंत्री थी, तब अपने मंत्रालय के तरफ़ से हिमालय उत्तराखंड के बांधों के बारे में जो एफ़िडेविट दिया था, उसमें यही आग्रह किया था कि हिमालय की पहाड़ियां बेहद संवेदनशील हैं, इसलिए गंगा और उसकी मुख्य सहायक नदियों पर पावर प्रोजेक्ट नहीं बनने चाहिए."