चीन के बीच नौ दौर की सैन्य वार्ता 

 सीमा पर तनाव के बीच भारत एलएसी पर निगरानी बढ़ाने जा रहा है.पीएलए तीनों सेक्टरों में नई तैनाती कर रहा है और सैनिकों और भारी सैन्य उपकरणों को एक जगह से दूसरी जगह भेज रही है, साथ ही पैंगोंग त्सो के फिंगर क्षेत्रों में नया निर्माण कर रही है. उत्तरी सीमाओं पर अपनी सर्विलांस क्षमता बढ़ाने जा रहा है. वहीं बड़ी संख्या में ड्रोन, सेंसर, सैनिक सर्वेक्षण और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध उपकरण तैनात करेगा ताकि पीएलए की गतिविधियों पर नज़र रखी जा सके और घुसपैठ का पता लगाने के लिए भी कदम मज़बूत हों.